देवास। भीषण गर्मी के चलते पीने के पानी को तरसते रहागीरों के लिऐ प्रतिवर्ष लगने वाली नगर पंचायत के द्वारा पेयजल के लिए प्याऊ इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कहीं भी नहीं लगाए गए हैं. वहीं इंदौर बैतूल हाइवे पर स्थित कन्नौद पुलिस थाने के सामने संतशिरोमणी सेन चौराहे पर समाजसेवी संगठन के द्वारा ठंडे पानी के फ्रीजर लगाए गए हैं.
सर्व सेन समाज ने राहगीरों के लिए लगाया फ्रीजर, की ठंडे पानी की व्यवस्था - Sarva Sen society is arranging cold water
भीषण गर्मी में अगर किसी राहगीर को पीने के लिए ठंडा पानी मिल जाए तो इससे ज्यादा कोई अन्य चाह नही होती है. जिले में राहगीरों के लिए जगह-जगह फ्रीजर लगाने का काम कन्नौद के समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है.
![सर्व सेन समाज ने राहगीरों के लिए लगाया फ्रीजर, की ठंडे पानी की व्यवस्था Sarva Sen society put cold freezer in places due to heat in Dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7186391-23-7186391-1589394066812.jpg)
समाजसेवियों के ये फ्रीजर गर्मी में आम राहगीरों का गला तर कर रहे हैं. यह नगर कन्नौद की एकमात्र पीने के पानी की व्यवस्था समाजसेवी संगठन के व्यवस्थापक कैलाश परिहार द्वारा प्रतिदिन 2000 लीटर से अधिक पानी का उपयोग राहगीर, दुकानदार, नगरवासी कर रहे हैं. नगर पंचायत द्वारा 8 से 10 जगह प्रतिवर्ष प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी. वह इस बार नहीं किए जाने से इस भीषण गर्मी में राहगीरों को पानी की तलाश मे यहां वहां घूमना पड़ रहा है.
सर्व सेन समाज द्वारा ठंडे पानी की व्यवस्था साल भर रहती है. जिसका 24 घंटे आमजन और राहगीर पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं. राहगीरों द्वारा सर्व सेन समाज की प्रशंसा सर्वत्र की जा रही है.