देवास। खातेगांव नगर परिषद के सफाई कर्मचारी दरोगा अन्ना लोदवाल ने थाना परिसर में सार्वजनिक रूप से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि खातेगांव के मुस्लिम वार्डों में कोई भी सफाई कार्य नहीं किया जाएगा और न ही किसी कर्मचारी को सफाई ने के लिए भेजा जाएगा. वीडियो में अन्ना लोदवाल ने कहा कि खातेगांव के जितने भी मुस्लिम वार्ड हैं, उनकी सफाई बंद कर दी गई है, न तो हम उस वार्ड की सफाई कर रहे हैं और न ही किसी कर्मचारी को भेजेंगे, इतना ही नहीं उन्होंने कलेक्टर और एसडीएम के आदेश को भी दरकिनार करने की चेतावनी दी है.
मुस्लिम वार्डों की नहीं करेंगे सफाई, थाने में वीडियो जारी कर दी चेतावनी - Sanitary workers refuse to clean in Muslim wards
देवास के खातेगांव नगर परिषद में सफाई मित्रों ने शहर के मुस्लिम वार्डों की सफाई करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के आदेश के बाद भी वे वहां सफाई के लिए नहीं जाएंगे.
सफाई मित्र नाराज
खातेगांव नगर परिषद के सफाईकर्मी दीपक सुबह नगर के कोयला मोहल्ले में सफाई करने गया था, जहां आदिल नाम के युवक ने बिना किसी कारण के उस पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिसमें दीपक के हाथ में गंभीर चोटें आ गई. दीपक को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद देवास जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद से ही सफाई मित्रों में आक्रोश है और इसी वजह से वे मुस्लिम वार्ड में काम करने नहीं जा रहे हैं.