बड़ी खबर कश्मीर के अनंतनाग से है. यहां आतंकी हमला में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये हैं. इस हमले में देवास के संदीप यादव भी शहीद हुए हैं.
देवास। कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद.
शहीद जवानों में देवास का लाल संदीप यादव भी शामिल.
चरमपंथियों के हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक के मारे जाने की खबर.
मुठभेड़ में एक चरमपंथी भी मारा गया.
गाड़ी से हमला करने पहुंचे थे आतंकी.
इलाके को जवानों ने घेरा, भारी संख्या में सैन्यकर्मी तैनात