देवास।कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में पिछले दो महीनों से लॉकडाउन किया गया है. जहां सैलून और ब्यूटी पार्लर को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. सैलून व्यवसाय से जुड़े लोगों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम आर्थिक मदद और दुकानें खोलने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था. जिसके बाद नियमों के साथ सैलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने की अनुमति दी गई है.
खातेगांव थाना परिसर में एसडीएम संतोष तिवारी ने सैलून व्यवसाय से जुड़े लोगों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि बुखार,जुकाम,खांसी और गले में खराश वाले व्यक्तियों को दुकान में प्रवेश न दिया जाए. सभी सैलून और पार्लरों में नियमित तौर पर सेनिटाइजर का उपयोग करना होगा, सभी सैलून संचालकों और उनके स्टाफ के लिए फेस मास्क, ग्लब्स का हर समय उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.