देवास। पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने विधानसभा के कई क्षेत्रों में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन किया. वर्मा ने पाठशाला का नाम शहीद संदीप यादव के नाम से रखे जाने की बात कही. शहीद संदाप यादव को लेकर मंत्री ने कहा कि वो उनके माता- पिता को सेल्यूट करते हैं, जो उन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया.
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन - Madhya Pradesh News
देवास पहुंचे PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कन्या हाई स्कूल का नाम शहीद संदीप यादव के नाम रखे जाने की बात कही.
सज्जन सिंह वर्मा
सज्जन सिंह वर्मा ने शहीद संदीप के पिता का भी सम्मान किया. नगर में अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया. नगर भोरासा क्षेत्र में एक गौशाला बनाने की भी घोषणा की है. वहीं नगर परिषद द्वारा इन 5 सालों में किए गए विकास कार्यों की प्रशंसा की है. इस दौरान मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कैलाश विजयवर्गीय पर जमकर निशाना साधा. सीएए को लेकर उन्होंने कहा कि देश में एक भय का वातावरण बना हुआ है.
Last Updated : Jan 8, 2020, 8:07 AM IST