मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पार्टी हाईकमान ने देवास को दिया अच्छा प्रत्याशी, जोश के साथ काम कर रहे कार्यकर्ता- सज्जन सिंह - worker

देवास पहुंचे पर्यावरण मंत्री सज्ज सिंह वर्मा ने पार्टी की एक बैठक में शिरकत की. जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान ने क्षेत्र के लोगों को प्रहलाद सिंह टिपानिया जैसा अच्छा उम्मीदवार दिया है.

सज्जन सिंह वर्मा, पर्यावरण मंत्री

By

Published : Apr 13, 2019, 3:08 AM IST

देवास। एमपी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिहाज से तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में जिले की हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में शिरकत करने पहुंचे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद सिंह टिपानिया को जिताने की अपील की.

सज्जन सिंह वर्मा, पर्यावरण मंत्री

बैठक के बाद पर्यावरण मंत्री सज्ज सिंह वर्मा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने क्षेत्र के लोगों को प्रहलाद सिंह टिपानिया जैसा अच्छा उम्मीदवार दिया है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि प्रहलाद सिंह टिपानिया संत प्रवृति के प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश हैं और वह एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं.

देवास-शाजापुर संसदीय सीट से कांग्रेस ने प्रहलाद टिपानिया को मैदान में उतारा है. उनके पक्ष में लोगों से वोट की अपील करने पहुंचे मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार की योजनाओं और कर्जमाफी के कसीदे भी पढ़े. हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हुई कांग्रेस की बैठक में भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details