मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: गांधी जयंती पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित - Cleaning friends honored

देवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के मौक पर 'मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम' का आयोजन गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' के तहत देवास में अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

Cleaning friends honored
सफाई मित्रों को किया गया सम्मानितसफाई मित्रों को किया गया सम्मानित

By

Published : Oct 3, 2020, 5:48 PM IST

देवास। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 'मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देवास को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'गंदगी भारत छोड़ो अभियान' के तहत देवास नगर निगम ने एक बार फिर उल्लेखनीय प्रयास कर पांच लाख की जनसंख्या वाले नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. कार्यक्रम के दौरान अभियान में महत्पूर्ण योगदान देने वाले कर्मचारियों और विभिन्न संस्थाओं को सम्मानति किया गया.

समारोह में निगम के 5 झोनल अधिकारी, 4 स्वच्छता चैम्पियन एवं रहवासी कल्याण संघ, 2 स्वच्छता सहायता समूह, 5 सहयोगी संस्था, 2 निगम हेल्पर, 2 निगम ड्रायवर, 2 विद्युत विभाग, 2 निगम कंट्रोल रूम कर्मचारी, 3 दरोगा, 4 निगम सफाई मित्र, 3 निगम लोक निर्माण कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

गंदगी भारत छोड़ो अभियान को पांच चरणों मे बांटा गया था

  • पहले चरण में स्वच्छता की शपथ, व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव, कचरे के ढेर को हटाना
  • दूसरा चरण में नो प्लास्टिक 4 आर (Refuse, Reduce, Reuse, Recycle)
  • तसरा चरण में कोविड-19 की परिस्थियों में स्वच्छता
  • चौथा चरण में स्त्रोत पर प्रथकीकरण और नगरीय कचरे का प्रथकीकरण
  • पांचवा चरण में सार्वजनिक स्थानों व सार्वजनिक शौचालयों पर सफाई अभियान शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details