देवास। भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश अनुसार राज्य शासन द्वारा 20 अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है सद्भावना दिवस पर देवास जिले की नगर परिषद हाटपिपलिया सीएमओ मनोज कुमार मौर्य द्वारा कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई.
देवास: सद्भावना दिवस पर अधिकारी-कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ - नगर परिषद सीएमओ हाटपिपलिया
देवास जिले की हाटपिपलिया नगर परिषद में गुरुवार को राजीव गांधी जयंती सद्भावना दिवस पर नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई. नगर परिषद सीएमओ ने सभी को किसी भी तरह का भेदभाव किए बिना, अहिंसा के रास्ते पर चलने की प्रतिज्ञा दिलाई.
सद्भावना दिवस
नगर परिषद सीएमओ ने सभी को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक, एकता और सद्भाव के लिए कार्य करने और हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई.