मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना में परोपकार: RSS कार्यकर्ता गरीब परिवारों को बांट रहे खाद्य सामग्री - Corona virus infection

कोरोना के कारण प्रधानमंत्री के आदेश पर पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन घोषित किया है, जिस कारण गरीब लोगों और मजदूरों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं. इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामग्री आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के घर जाकर वितरित किया.

RSS workers are distributing food items to poor families
RSS कार्यकर्ता गरीब परिवारों को वितरित कर रहे खाद्य सामग्री

By

Published : Mar 31, 2020, 11:09 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 11:25 PM IST

देवास। कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पिछले एक सप्ताह से जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन घोषित किया है. इस दौरान मानो समय थम सा गया है. शहर हो या गांव, हर गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है.

RSS कार्यकर्ता गरीब परिवारों को वितरित कर रहे खाद्य सामग्री

ऐसी स्थिति में बाजार में कालाबाजारी भी बढ़ी है. व्यापारियों द्वारा खाद्य सामग्री की मनमानी कीमत ली जा रही है. वहीं मेहनत मजदूरी करने वाले परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इस दौरान जिले के कन्नौद शहर में आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा गरीब और मजदूर तबके के लिए घर-घर भोजन पहुंचाया जा रहा है. आरएसएस के इस कदम से कई गरीब परिवारों को रोटी नसीब हो रही है.

देवास के जिला कार्यवाह हरेन्द्र सिंह सैंधव ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पूरा विश्व एक बड़े संकट से घिरा हुआ है. ऐसी परिस्थिति में हमने कन्नौद नगर में कुछ गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उनके घर जाकर खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित कर रहे हैं, जो हमने खुद तैयार किया है. साथ ही सोशल मीडिया पर मोबाइल नंबर के साथ जानकारी डाली है कि किसी बाहरी व्यक्ति को भी खाद्य सामग्री की आवश्यकता हो तो वहां भी भेजी जाएगी.

Last Updated : Mar 31, 2020, 11:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details