मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भगवान शिव की निकाली गई शाही सवारी, सामाजिक समरसता के दिखे रंग - साम्प्रदायिक

सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. साम्प्रदायिक समरसता के साथ श्रद्धालुओं ने शिव की पूजा अर्चना की.

royal procession of lord shiva in dewas

By

Published : Aug 13, 2019, 3:33 PM IST

देवास। बागली के प्राचीन शिव मंदिर से भगवान शिव की शाही सवारी निकाली गई. शिव की सवारी का नजारा देखते ही बन रहा था. शिव भक्त डीजे की धुन और भजन गीतों पर जमकर थिरके. शाही सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिसाल देखने को मिली.

भगवान शिव की निकाली गई शाही सवारी
ओम महाशक्ति ग्रुप ने हनुमान, विष्णु, नारद संवाद, द्रोपदी चीरहरण और सन्त केशवदास के चलित जीवंत झांकियों का भी निर्माण कराया था, जिन्हें शिव की शाही सवारी में सामिल किया गया. पर्यावरण बचाओ-पेड़ लगाओ, बेटी बचाओ और देशभक्ति से संबंधित झाकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहीं.

गढ़ी चौक पर राजपूत समाज और बागली रियासत के महाराज ने शिव का पूजन अर्चन किया. इसके अलवा चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े और इश्लामिया अखाड़े के पहलवानों ने करतब दिखाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details