देवास। बागली के प्राचीन शिव मंदिर से भगवान शिव की शाही सवारी निकाली गई. शिव की सवारी का नजारा देखते ही बन रहा था. शिव भक्त डीजे की धुन और भजन गीतों पर जमकर थिरके. शाही सवारी में साम्प्रदायिक सौहार्द्रता की मिसाल देखने को मिली.
भगवान शिव की निकाली गई शाही सवारी, सामाजिक समरसता के दिखे रंग
सावन के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. साम्प्रदायिक समरसता के साथ श्रद्धालुओं ने शिव की पूजा अर्चना की.
royal procession of lord shiva in dewas
गढ़ी चौक पर राजपूत समाज और बागली रियासत के महाराज ने शिव का पूजन अर्चन किया. इसके अलवा चम्पाबाग के हनुमान अखाड़े और इश्लामिया अखाड़े के पहलवानों ने करतब दिखाए.