देवास। जिले के हाटपीपल्या में विश्व प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब की हाटपीपल्या शाखा ने डाक्टर्स डे पर नगर के सभी डॉक्टर का सम्मान किया. इस दौरान सभी सम्मानित लोगों को मोतियों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले गीता भवन से देव दर्शन कर नगर के मसीही अस्पताल के चिकित्सक और प्रबंधक केके दत्ता और उनकी पत्नि डॉक्टर दत्ता, दंत चिकित्सक पाराशर, डॉक्टर गणेश पाराशर, डॉक्टर रुपेश पाराशर, सेवालय अस्पताल के डॉक्टर ज्ञानचंद काठेड़, वर्धमान के डॉक्टर प्रेमचंद सिसौदिया, डॉक्टर अभिनंदन सिसोदिया, डॉक्टर दीपक सिसोदिया, डॉक्टर विजय नागर, डॉक्टर सचिन सिन्हा, डॉक्टर सचिन नागर, डॉक्टर जेसी पाटीदार, डॉक्टर नीलेश पाटीदार, डॉक्टर डाबी, डॉक्टर देवीलाल पाटीदार, डॉक्टर मरमट आदि का सम्मान कर अभिनंदन किया गया.
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रोटरी क्लब ने किया डॉक्टरों का सम्मान - Rotary Club Hatpipalya
देवास जिले के हाटपीपल्या के रोटरी क्लब में डॉक्टरों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर कई डॉक्टर सहित रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद रहे.
डॉक्टरों का सम्मान
वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट-डे होने के चलते नगर के CA मुकेश पाटीदार और पलक चांदवद का भी स्वागत मोतियों की माला और प्रतीक चिह्न से सम्मान किया गया.