मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा, कर्मचारियों ने ही की वारदात, पुलिस ने की सख्ती तो खोला राज

देवास जिले के पीपलरवां में एक पेट्रोल पर हुई लूट का खुलासा हो गया है. पेट्रोल पंप पर काम करने वालों ने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी की जांच कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की रकम बरामद कर ली है. (Robbery at petrol pump was disclosed) (Police strictness opened secret)

Robbery at petrol pump was disclosed
पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा

By

Published : May 20, 2022, 8:05 PM IST

देवास। जिले के पीपलरवां थाना क्षेत्र में आरोपी जिस पेट्रोल पंप में काम करते थे, उसी में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले नकाबपोश पांच बदमाशों को पीपलरांवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन्होंने पेट्रोल पंप पर करीब 4 लाख रुपए लूटने की वारदात की थी.

पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा

सीसीटीवी फुटेज देखकर पकड़े बदमाश :16 मई की दरमियानी रात को पीपलरावां थाना पुलिस को इलासखेड़ी रोड पर स्थित मां बिजासन किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के ऑफिस से बदमाशों द्वारा 3 लाख 95 हजार नगदी लूटने की घटना की सूचना मिली थी. इसके बाद पीपलरांवा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरियादी महेंद्र पिता कालू सिंह की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की. पुलिस ने पेट्रोल पंप के ही मैनेजर अंकित राजपूत व चौकीदार विष्णु महाराज से जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर आफिस का ताला तोड़कर नगदी ले जाना स्वीकार किया.

मुरैना में रिश्ते तार-तार : सौतेला पिता ने 9 वर्षीय मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पेट्रोल पंप मालिक से लूट की झूठी कहानी गढ़ी :इन बदमाशों ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक व पुलिस को झूठी लूट की कहानी सुनाकर उन्होंने लूट की रकम आपस में बांट ली थी. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. इनसे बैग सहित 4 लाख रुपये व अन्य सामान बरामद किया हैं. देवास एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि धीरज राजपूत, विष्णु हाड़ा, गोविंद हाड़ा, बलवंत हाड़ा, जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. इन पांचों में से विष्णु सिंह हाड़ा व गोविंद सिंह हाड़ा के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है.

(Robbery at petrol pump was disclosed) (Police strictness opened secret)

ABOUT THE AUTHOR

...view details