देवास। जिले की हाटपिपलिया थाना पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया हैं, जो भोले-भाले युवकों से शादी रचाने के नाम पर रुपए ऐंठती थी. शादी करने के बाद वह दुल्हन घर से अचानक फरार हो जाती थी. ताजा मामले में एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के साथ उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है.
शादी के अगले दिन दुल्हन फरार
दरअसल, थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी ने बताया कि पीड़ित राजेन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा कि अनूप सिंह राजपूत और मुकेश दुबे नामक व्यक्ति उसकी शादी का रिश्ता लेकर आए थे. दोनों ने 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर संबंध तय कराया था. इसक बाद 17 जुलाई को सामाजिक रीति रिवाजों से युवक का विवाह संपन्न किया गया. पीड़ित ने बताया कि अगले दिन उसकी पत्नी किशनलता बिना बताए अचानक कहीं चली गई. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी लुटेरी दुल्हन किशनलता पति राधेश्याम जाटव (निवासी भगवती पुरा, जिला राजगढ़ ) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. साथी अनूप सिंह राजपुत और मुकेश दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया.
शादी की राह देख रहे युवक को लुटेरी दुल्हन ने बनाया निशाना, सुहागरात के अगले दिन फरार, अब गिरफ्तार - today top crime news
पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया हैं, जो भोले भाले युवकों से शादी रचाने के नाम पर रुपए ऐंठती थी. इस ठगी को युवती और उसके दो अन्य साथी पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम देते थे. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी के चौथे दिन ससुराल से गहने लेकर भागी दुल्हन, 22 दिन बाद पहुंची थाने
तीनों आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन से 45 हजार रुपए और उसके साथियों से 19 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. मामले में सभी से पूछताछ कर पाता लगया जा रहा हैं, कि उन्होंने शादी के नाम पर अब तक कितने लोगों को ठगा है. ये तीनों आरोपी अब तक ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि वो लोग कौन और कहां के रहने वाले हैं, जिनकों इन आरोपियों ने अब तक अपना शिकार बनाया है.