देवास।हाटपिपलिया नगर परिषद में मानकुंड से पोनासा तक 3 किलोमीटर की सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामने करना पड़ता है. यह समस्या बारिश के दिनों में और ज्यादा बढ़ जाती है. ग्रामीणों द्वारा सड़क बनाने की मांग काफी समय से की जा रही थी, ईटीवी भारत ने 10 जून को प्रमुखता से इस खबर को उठाया था.
ईटीवी भारत की खबर का असर
ईटीवी भारत की खबर का असर ही कहेंगे कि मानकुंड से पोनासा तक 3 किलोमीटर बनने वाली रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसकी लागत 2 करोड़ 54 लाख रूपये होगी. जिसके बाद आखिरकार स्थानीय प्रशासन ने इन ग्रामीणों की परेशानी को समझा और अब यहां रोड बनाने का काम शुरू हो गया है.
15 से 20 गांवों को मिलेगी राहत
सड़क का भूमि पूजन सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, पूर्व विधायक मनोज चौधरी सहित कई अन्य स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया. सड़क का भूमिपूजन होने से ग्रामीणों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. साथ ही बताया कि सड़क नहीं बनने से आस-पास के करीब 15 से 20 गांवों के ग्रामीणों को समस्या रहती थी, जो अब हल हो गई है.