देवास। शहर के विकास नगर इलाके में सड़क निर्माण का कार्य 40 दिन से अधूरा पड़ा होने के कारण सड़क बनाने की मांग को लेकर रहवासियों ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन, एसडीएम, अपर तहसीलदार, अपर आयुक्त, मौके पर पहुंचे. एसडीएम ने जल्द काम शुरू कराने के लिए अपर आयुक्त को सख्त निर्देश दिए हैं.
देवास: बंद पड़े सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
शहर के विकास नगर इलाके में सड़क निर्माण का कार्य 40 दिन से अधूरा पड़ा होने के कारण सड़क बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया.
वार्ड नं. 20 विकास नगर मेन रोड़ के निर्माण की स्वीकृति के बाद नगर निगम द्वारा रोड़ निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था, लेकिन लगभग 40 दिनों से कार्य को बीच में ही अधूरा छोड़ दिया गया. रोड़ में एक तरफ खुदाई का कार्य किया जा चुका है. जिससे रहवासियों और वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है.
वहीं एसडीएम जीवन सिंह मौके पर पहुंचकर अपर आयुक्त को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कल से यहां काम शुरू हो जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर कर रहे हैं और इतने दिनों से बंद पड़े इस रोड को जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दे दिए गए हैं.
रहवासियों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से हम धरने पर बैठे हैं और अगर हमारी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो हम भूख हड़ताल भी करेंगे. रहवासियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया.