देवास। नगर परिषद हाटपिपल्या की मुख्य सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. सड़क का हाल बेहाल होने से राहगीरों को काफी परेशानी होती है. खासकर बारिश के मौसम में लोगों की समस्या और बढ़ जाती है. हाटपिपल्या के मुख्य बाजार की सड़क सबसे व्यस्ततम इलाके वाली सड़क मानी जाती है, इसके बावजूद सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों की बढ़ी मुश्किल - road in Dewas
नगर परिषद हाटपिपल्या की सबसे व्यस्ततम सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. बारिश के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं.
सैकड़ों गड्ढे होने के बाद भी नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. स्थानीय रहवासी और राहगीरों को सड़क खराब होने से कई तरह की समस्याओं से रोज दो-चार होना पड़ रहा है. बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे यात्रियों के गिरने की आशंका बनी रहती है.
इस मामले में वार्ड पार्षद का कहना है कि जिसे सड़क का ठेका दिया गया था, उसने अच्छा काम नहीं किया, इसलिए फिलहाल निर्माण कार्य बंद करवाने के बाद टेंडर निरस्त कर दिया गया है. जब नए टेंडर निकलेंगे, तो सड़क ही हालत सुधरेगी.