देवास। खातेगांव के नेमावर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायलों को डायल 100 की मदद से खातेगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज जारी है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटा, एक की मौत, 25 घायल - dewas news
देवास के खातेगांव में यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 25 लोग गंभीर रुप से घायल हैं.
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर ट्राली
जानकारी के मुताबिक अंत्येष्ठि के लिए लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नेमावर जा रहे थे, तभी ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. घायलों ने बताया गया कि नेमावर से ट्रैक्टर में सवार होकर काफी लोग खुड़गांव जा रहे थे. जहां सात तलई इंडस्ट्रीज एरिया के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसमें घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Last Updated : Jan 8, 2020, 11:18 PM IST