दूध के दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, एक महीने में बढ़े 6 रुपए प्रति लीटर - Rising milk prices
देवास में दूध के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. दूध डेरी के संचालकों ने दामों में बढ़ोतरी करते हुए एक महीने में 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है.
दूध के बढ़े दाम
देवास। शहर सहित जिलेभर के खेरची दूध डेरी के संचालकों ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी करते हुए 50 रू से 51रू प्रति लीटर भाव बढ़ा दिए हैं. वहीं दूध डेरी वाले संचालक अब 10 रुपये का दूध देने में भी कतराने लगे है. जनवरी महीने में दुग्ध विक्रेताओं ने दूध के दाम में 6 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध 50 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है. जो एक महीने पहले तक शहर में 43 से 45 रुपए लीटर तक बिक रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2020, 11:52 PM IST