मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध के दाम ने बिगाड़ा रसोई का बजट, एक महीने में बढ़े 6 रुपए प्रति लीटर - Rising milk prices

देवास में दूध के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. दूध डेरी के संचालकों ने दामों में बढ़ोतरी करते हुए एक महीने में 6 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है.

rising-milk-prices-dis-balances-household-budget-in-dewas
दूध के बढ़े दाम

By

Published : Feb 3, 2020, 11:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 11:52 PM IST

देवास। शहर सहित जिलेभर के खेरची दूध डेरी के संचालकों ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी करते हुए 50 रू से 51रू प्रति लीटर भाव बढ़ा दिए हैं. वहीं दूध डेरी वाले संचालक अब 10 रुपये का दूध देने में भी कतराने लगे है. जनवरी महीने में दुग्ध विक्रेताओं ने दूध के दाम में 6 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की है. दूध 50 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है. जो एक महीने पहले तक शहर में 43 से 45 रुपए लीटर तक बिक रहा था.

दूध के बढ़े दाम
बढ़ी हुई दूध की कीमत के चलते आम जनता और मध्यम वर्गीय परिवार हैरान हैं. इस मामले में लोकल दूध विक्रेताओं के अध्यक्ष का कहना हैं की प्रदेश में दुग्ध महासंघ के बढ़ाए गए रेट के कारण हम लोगों को मजबूरी में यह भाव तय करना पड़ा.आगे अध्यक्ष ने कहा कि हमने मात्र 50 पैसे सांची दूध में बढ़ाएं हैं. वहीं जनता ने दूध के भाव को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही उन्होंने कलेक्टर से हस्तक्षेप की मांग की है.
Last Updated : Feb 3, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details