देवास: हाटपीपल्या तहसील के रोजड़ी गांव के सबसे पहले सेना में जाने वाले नरबे सिंह सोलंकी 28 साल सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर अपने गांव रोजड़ी पहुंचे. इस मौके पर गांववासियों ने बेंड बाजों के साथ भव्य आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया.
वीडियो: सेना से रिटायर होकर लौटे नरबे सिंह तो ऐसा हुआ धूम-धड़ाके से स्वागत - welcome
28 साल सेना में सेवा देने के बाद सेवानिवृत्त होकर वापस गांव पहुंचे नरबे सिंह सोलंकी का ग्रामीणों ने बैंड-बाजे के साथ स्वागत किया.
ग्रामीणों ने फूलों की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला. रोजड़ी गांव में नरबे सिंह सोलंकी के स्वागत में कार्यक्रम ग्रामीणों के अलावा कुछ खास लोग भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी और शिवराज सरकार में शामिल रहे पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी भी मौजूद रहे.
सूबेदार नरबे सिंह सोलंकी ने बताया कि उन्होंने 26 अप्रैल 1991 को आर्मी ज्वॉइन की थी. सेना में जाने पर घर वाले मना करते थे, लेकिन अपनी जिद के आगे उन्होंने किसी की नहीं सुनी. नरबे सिंह ने कहा कि आज के युवा को सेना में जाना चाहिए और देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए.