देवास। शहर के वार्ड क्रमांक-21 के लोगों को अपने क्षेत्र की सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है. आए-दिन उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले दिनों हुई बारिश के चलते क्षेत्र भर में कीचड़ और जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है. लिहाजा इस समस्या से परेशान होकर आज क्षेत्रवासियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए सड़क पर पौधे लगाए. साथ ही 'आई लव देवास' का पोस्टर लेकर खड़े दिखाई दिए.
देवास: रहवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लगाए पौधे - planting-saplings
वार्ड क्रमांक-21 के रहवासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क पर पौधे लगाए गए. वहीं 'I love देवास' का पोस्टर लेकर यह हमारा देवास के नारे लगाए गए.
![देवास: रहवासियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर लगाए पौधे Residents protested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9889736-804-9889736-1608041079467.jpg)
रहवासियों ने किया विरोध
क्षेत्रवासियों ने बताया कि, क्षेत्र में लगातार मूलभूत समस्याओं के चलते जीना दुश्वार है. सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं के लेकर जिम्मेदारों को समय-समय पर लिखित आवेदन देकर अवगत कराया जाता है, लेकिन उनके सर पर जूं तक नही रेंगती है. इसी के चलते आज विरोध जताया गया.