देवास। गणतंत्र दिवस की 71वीं वर्षगांठ देवास के हाटपिपलिया सहित ग्रामीण अंचलों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. नगर की शासकीय व अर्धशासकीय संस्थाओं में झंडा वंदन किया गया.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन - मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
देवास के हाटपिपलिया सहित ग्रामीण अंचलों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
हाटपिपलिया में सभी स्कूलों की तरफ से रैली निकाली गई, बच्चों ने आकर्षक झांकियां निकाली साथ ही महापुरुषों का वेश धारण करके उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संदेश दिया.
रैली गांधी चौक पहुंची, जहां नगर परिषद की तरफ से झंडा वंदन के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी व अन्य जनप्रतिनिधयों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक ने सीएम के संदेश का वाचन किया.
Last Updated : Jan 26, 2020, 1:00 PM IST