देवास।गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों को लॉकडाउन के चलते केंद्र सरकार ने दो महीने का निःशुल्क राशन देने की घोषणा की थी, लेकिन वो राशन लॉकडाउन के 40 दिन बीत जाने के बाद भी गरीबों तक नहीं पहुंचा है. देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के अकबरपुर संस्था के अंतर्गत आने वाली सोसाइटी में गरीबों को दिया जा रहा निःशुल्क राशन, राशन की दुकान तक नहीं पहुंचा है.
गरीबों के पास अब तक नहीं पहुंचा निःशुल्क राशन, बीपीएल परिवार हो रहे परेशान
देवास जिले के हाटपिपल्या विधानसभा के अकबरपुर संस्था के अंतर्गत आने वाली राशन की दुकानों पर गरीबों को दिया जा रहा निःशुल्क राशन अब तक गरीबों को नहीं मिला है. जिससे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले दिलीप परमार, बबलू सेन का कहना है कि अकबरपुर सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले ग्राम राधोगढ में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के उपभोक्ताओं को निःशुल्क राशन नहीं दिया गया है. राधोगढ राशन की दुकान के सेल्समेन विनोद प्रजापति का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाला निःशुल्क राशन अभी तक हमारी संस्था को नहीं मिला है, राशन आएगा तभी हम बांटेंगे.
वहीं संस्था सेक्रेटरी संतोष जामलिया का कहना है कि डबल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 25 राशन की दुकानों में से अकबरपुर, मिर्जापुर, सारोल और राधोगढ की राशन की दुकानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला निःशुल्क राशन अभी तक नहीं दिया गया है, जिसकी सूचना उच्च अधिकारी को दी गई है.