मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: थाना प्रभारी सहित कुल 10 जवानों का स्टॉफ, फिर भी 46 गांवों में शांतिपूर्ण माहौल - देवास न्यूज

देवास के हरणगांव की थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में आने वाले गांवों में जाकर लोगों को लॉकडाउन को लेकर समझाइश दे रही हैं.

देवास
देवास

By

Published : May 16, 2020, 11:01 PM IST

देवास। लेडी सिंघम के रूप में पहचानी जाने वाली हरणगांव थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन सुबह से देर रात तक हरणगांव थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांवों का दौरा कर लोगों को लॉकडाउन के बारे में समझाइश देना व सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने में अहम भूमिका निभा रही है. लेडी सिंघम कोरोना योद्धा के रूप में दिन रात गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक लगातार सलाह दे रही है.

लॉकडाउन 3.0 का लास्ट सप्ताह चल रहा है, देवास जिले में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ रहे हैं. साथ ही इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहा है. कोरोना पॉजिटिव लोगों के आंकड़ों में प्रतिदिन वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर शासन-प्रशासन के साथ ही आम लोगों के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है.

इस लाइलाज महामारी की रोकथाम में स्वास्थ्य अमला, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मी की अहम भूमिका है. जो प्रतिदिन खुद की जान हथेली पर लेकर जनता की सेवा में दिन रात लगे हैं, लेकिन फिर भी जनता जनार्दन है कि मनाने को तैयार नहीं हैं. कुछ लोग हैं जो पुलिस की गाड़ी देखकर छिप जाते हैं, और उनके जाने के बाद वापस घूमना-फिरना चालू कर देते हैं.

हरणगांव थाना प्रभारी रमनदीप हुंदल ने बताया प्रतिदिन थाना क्षेत्र के सभी गांवों का दौरा कर लोगों को समझाइश देती है, खेती किसानी के भी काम चालू हो गए हैं, किसानों को मंडी, सोसाइटी में अपनी उपज लेकर आना-जाना लगा रहता है, क्षेत्र में किसानों के अलावा इमरजेंसी व मरीजों को छूट दी गई है, बाकी अन्य फालतू घूमने फिरने वालों पर पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद जो भी फालतू घूमते दिख जाता है, उसे उठक बैठक लगवाई जा रही है.

एसआई शेषमणि मिश्रा, संदीप ठाकुर,रामचन्द्र व्यास, मोहन सिंह बघेल, अनिल ऊईके, महेन्द्र टेकाम, हंसराज दीगोदिया क्षेत्र के हरणगांव, आमला, सिरालिया, गोपालपुर, अमेंली, विक्रमपुर, मनोरा, सगोनिया, गनोरा, कालीबाई, निवारदी, पटरानी, उमेंड़ा, मचवास करोंद, आदि गांवों में प्रतिदिन पहुंचकर दुकानों पर हिदायत दे रहे हैं. वहीं बेवजह सड़क पर घूमने वालों को फटकार भी लगाई जा रही है.

यह पहल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के निर्देशन में की जा रही है और अधिकतर लोग इसका सहयोग भी कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि लोग हमारी बात को मानें और अपने घरों में सुरक्षित रहें, किराना दुकानें, मेडिकल स्टोर, सब्जी की दुकानों पर ग्राहकों के लिए सभी जगह बड़े गोले बनवा दिए हैं. दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं बिना मास्क वालों को और जो सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करें उन्हें सामान नहीं दें, अन्यथा दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details