मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चुनाव के वक्त ही राहुल गांधी मंदिरों में मत्था टेकने जाते हैं- राकेश सिंह

चुनावी सभा के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.

राकेश सिंह का राहुल गांधी पर निशाना

By

Published : May 9, 2019, 11:39 PM IST

देवास। जिले के खातेगांव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव के वक्त ही मंदिर जाते हैं.

राकेश सिंह का राहुल गांधी पर निशाना


राकेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को चुनाव के वक्त ही भगवान याद आते हैं, उन्हें भगवा याद आता है और देश को भगवा आतंकवाद से ख़तरा भी चुनाव के वक्त ही महसूस होने लगता है. साथ ही प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर प्रदेश में सत्ता पाई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी का बस नहीं चल रहा नहीं तो ये भी कह सकते हैं कि किसान के खेत में हम मोबाइल की फैक्ट्री लगा देंगे. राकेश सिंह का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जैसा मजबूत नेतृत्व में हमारा देश पूरे विश्व में अपना डंका बजा रहा है. आज हमारी सेना पाकिस्तान की सीमा में जाकर उनके आतंकवादी कैंप को ध्वस्त कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details