देवास। जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर के अधिकतर क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश से सूख चुकी नदियों में फिर से जान आ गई है. वहीं क्षेत्र में जल भराव की स्थिति से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है.
बारिश से पानी-पानी हुआ देवास, उफान पर नदियां, लोगों के घरों में भरा पानी - entered the houses of the people, water
देवास में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते शहर के सभी क्षेत्रो में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
देवास में दो रही बारिश से किसानों ने भी राहत की सांस ली है, लेकिन शहर में बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया है. लोगों का कहना है कि हर साल जिले में भारी बारिश की संभावना के बाद भी प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए कोई तैयार नहीं किया है. जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं.
बता दें कि बारिश के दिनों में गूनेरा गूनेरी, काली, सिंध, नर्मदा, क्षिप्रा नदी उफान पर है. जिससे बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.