देवास। जिले के बागली, कमलापुर सहित अन्य क्षेत्रों में सोमवार सुबह से बारिश हो रही रही है. 8 दिनों बाद हुई बारिश से क्षेत्र की जनता और किसानों के चेहरे खिलते नजर आ रहे हैं. सुबह झमाझम बारिश हो ही है, जिसके चलते आसपास की छोटी-छोटी नदी और नाले उफान पर आ गए हैं.
बागली-कमलापुर क्षेत्रों में हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत - Dewas Bagli area rain
देवास जिले के बागली, कमलापुर में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है. जिसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है. साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है.
बागली-कमलापुर और अन्य क्षेत्रों में सुबह से ही हो रही बारिश
बता दें कि बीते 8 दिनों से जिले में बारिश ना होने से किसान और आम जनता के चेहरे मुरझा गए थे. किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें देखने को मिल रही थी. वही सोमवार सुबह हुई जिले के बागली, कमलापुर सिहत अन्य क्षेत्रों में बारिश से राहत की सांस ली है. बता दें कि सावन के इस माह में बारिश की कामना लेकर आम जनता ने कई टोटके भी किए थे.