ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे पीसीसी चैयरमेन ने किया स्टेशन का निरीक्षण, जरूरी दिशा-निर्देश दिए - inspection on dewas railway station

रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं और साफ-सफाई को लेकर जांच की जा रही है. इसके तहत रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने देवास रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

inspection on dewas railway station
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:34 PM IST

देवास। जिले में आए रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जहां कुछ स्थानों पर अव्यवस्था पाई गई जिसको सुधारने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.

रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
वहीं मौजूद यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता को लेकर भी चर्चा की गई और मेडिकल की व्यवस्था का जायजा भी लिया गया. वहीं इंदौर से खजुराहो तक चलने वाली ट्रेन का स्टोपेज बनाए जाने पर भी बात की गई. प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर पैदल ब्रिज से कुछ ही आगे पानी का प्याऊ बना हुआ है, वहां पर गंदा पानी बह रहा था, और नल की टोटी तक खराब थी जिस पर तत्काल सुपरवाइजर को बुलाया और 5 हजार रूपए का जुर्माना उस पर लगा दिया. बता दें कि आगामी दिनों में बोर्ड की बैठक होना है जिसको लेकर विधायक गायत्री राजे पवार से भी चर्चा की गई है. देवास शहर के रेलवे स्टेशन को सौंदर्यीकरण के तहत नई सौगातें मिल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details