मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत के दखल पर आसान हुई रचना की राह, मिली ट्राइसाइकिल - etv bharat

जनसुनवाई में लगातार आवेदन निरस्त होने से परेशान दिव्यांग रचना को ईटीवी भारत की मदद से कलेक्टर द्वारा ट्राइसिकल दी गई. स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार के लोन के लिए फार्म भी भरवाया गया.

आसान हुई रचना की राह

By

Published : Nov 15, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:57 AM IST

देवास। जनसुनवाई में कई बार आवेदन देने का बाद भी दिव्यांग रचना और उनके नेत्रहीन पति को निराशा ही हाथ लगती थी, लेकिन ईटीवी भारत के दखल के बाद रचना को कलेक्टर ने ट्राइसाइकिल दी . वहीं रचना की आर्थिक स्थिति को देखते हुए स्वरोजगार योजना अंतर्गत 50 हजार के लोन के लिए फार्म भी भरवाया गया.

ईटीवी भारत के दखल पर आसान हुई रचना की राह

रचना की राह हुई आसान

दरअसल पिपल्या गांव की रहने वाली रचना अशोक सोलंकी 80 प्रतिशत दिव्यांग है. वो बिना किसी सहायता से चलने-फिरने में असमर्थ है. वहीं रचना के पति नेत्रहीन हैं. दिव्यांग रचना काफी समय से ट्राइसाइकिल के लिए कलेक्टर की जन सुनवाई में आवेदन देकर कोशिश कर रही थी. लेकिन हर बार आवेदन निरस्त हो जाता था.

मामले की जानकारी लगते ही ईटीवी भारत ने रचना और उनके पति को कलेक्टर से मिलवाया और जल्द ट्राइसिकल देने की मांग रखी. जिसके बाद कलेक्टर ने गुरुवार को रचना को ट्राइसाइकिल दिया. वहीं कलेक्टर ने रचना को स्वरोजगार योजना के तहत 50 हजार का लोन दिलवाने के लिए फार्म भी भरवाया.

Last Updated : Nov 15, 2019, 10:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details