मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस : पंडितों ने भी हवन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन - देवास न्यूज

देवास में मां चामुण्डा और मां तुलजा भवानी के दरबार में नवमी पर पुजारियों ने हवन पूजन किया. कोरोना वायरस के चलते पंडितों ने भी हवन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

Pundits also followed social distancing during Havan
पंडितों ने भी हवन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन

By

Published : Apr 3, 2020, 12:00 AM IST

देवास।चैत्री नवरात्रि पर पहले दिन से ही कोरोना वायरस के चलते जिला प्रशासन के आदेश पर मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था. इस कारण माता के दरबार मे इस बार 9 दिनों तक श्रद्धालुओं का तांता नहीं लगेगा और भक्तों ने घर से ही दोनों माताओं की आराधना की. माता टेकरी पर आज नवमी के दौरान नाथ सम्प्रदाय के पुजारियों ने हवन कर सुख समृद्धि की कामना की, वहीं कोरोना वायरस के चलते हवन कर रहे पंडितों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.

साथ ही लोगों से अपील की कि वह घरों से नहीं निकले और घर पर ही हवन पूजन करें. वहीं मां चामुंडा और तुलजा भवानी की आरती पुजारियों ने संपन्न करवाई. दरअसल देवास की प्राचीन माता टेकरी पर विराजित मा चामुंडा और तुलजा भवानी के दर्शन वंदन के लिए लाखों भक्त दरबार मे पहुंचते हैं. टेकरी पर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित नही हो इसके चलते प्रशासन ने माता टेकरी को भी लॉक डाउन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details