मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवासः कोरोना योद्धाओं का क्षेत्रवासियों और पत्रकारों ने किया सम्मान

देवास के चापड़ा में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चापड़ा चौराहे पर बाहर से आने वाले मजदूरों और फंसे हुए यात्रियों की मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस मौके पर चौकी प्रभारी जानकी प्रसाद अनुरागी का चापड़ा चौकी पर एक साल पूरा होने पर भी उन्हें सम्मानित किया गया.

corona warriors
कोरोना योद्धा

By

Published : Jul 9, 2020, 6:14 PM IST

देवास। चापड़ा में बागली रोड स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर कोरोना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चापड़ा चौराहे पर बाहर से आने वाले मजदूरों और फंसे हुए यात्रियों के लिए चापड़ा पुलिस, डॉक्टर और बैंक कर्मी द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को लेकर स्थानीय लोगों और पत्रकार संघ द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया.


कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में जमीनी स्तर पर काम करते हुए अपनी विभागीय जिम्मेदारी के साथ-साथ मानव सेवा के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें राहत देने वाले कोरोना योध्दाओं का सम्मान पत्रकार व वरिष्ठ जनों द्वारा किया गया. चापड़ा में बागली रोड स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर कोरोना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस चौकी चापड़ा प्रभारी जानकी प्रसाद अनुरागी, कमलापुर चौकी प्रभारी सुरभि सिंह चौहान, करनावद चौकी प्रभारी सुंदरलाल पटेल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मनोज वर्मा एवं मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक राधेश्याम कश्यप का साल श्रीफल व योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया.


इसी अवसर पर चौकी प्रभारी जानकी प्रसाद अनुरागी का चापड़ा चौकी पर एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रहवासियों द्वारा साफा बांधकर अभिनंदन किया गया. अनुरागी द्वारा भी कोरोना महामारी के दौर में अपने निजी खर्चे से गरीबों को राशन वितरण किया. इस महामारी के दौर में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर काम किया है. चापड़ा पुलिस स्टाफ द्वारा अपने विभाग की जिम्मेदारी निभाते हुए जनसेवा की भावनाओं के साथ काम किया है, जो सराहनीय है. इस अवसर पर तीनों चौकी प्रभारियों के साथ ही आरक्षक व नगर सैनिक एवं हंड्रेड डायल प्रभारी और चालकों का भी कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details