मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर हुई कार्रवाई, रजिस्ट्रार ने लगाया जुर्माना

देवास के जिला न्यायलय परिसर को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार ने जुर्माना लगाया, साथ ही सभी का कोर्ट परिसर में जुलूस भी निकाला गया.

Action on those who pollute the district court premises
जिला न्यायलय परिसर को गंदा करने वालों पर कार्रवाई

By

Published : Jan 28, 2020, 4:53 PM IST

देवास। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर के विभिन्न संस्थानों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिससे जिला न्यायालय भी अछूता नहीं है. लेकिन कुछ शख्स ऐसे भी हैं, जो न्यायालय परिसर को भी गंदा करने में पीछे नहीं रहते. देवास जिला न्यायालय में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्रार ने दो- दो सौ रुपयों का जुर्माना लगाया, साथ ही सभी का एक साथ जुलूस भी निकाला गया.

जिला न्यायलय परिसर को गंदा करने वालों पर कार्रवाई


जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीके पालीवाल के मार्गदर्शन में अवधेश कुमार श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के निर्देश पर हेमराज सनोडिया, जिला रजिस्ट्रार ने स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छ न्यायालय अभियान चलाया है. इस निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार ने न्यायालय परिसर में कोर्ट मोहर्रिर मनोज मोर्य, मनीष तिवारी, अशोक सिसोदिया, देवेन्द्र चौहान, जितेन्द्र सिंह, अशोक सिंह के साथ निरीक्षण किया, इस दौरान लोगों को बीड़ी, गुटका, तंबाकू का सेवन करते हुए पाए जाने पर धारा 4/21के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की हिदायत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details