'दीदी...', खातेगांव पहुंची प्रियंका गांधी से बीजेपी छोड़ने पर क्या बोले पूर्व मंत्री दीपक जोशी, स्पीच के दौरान जनता को बताई मंच से पूरी बात
Priyanka Gandhi Khategaon Devas District Speech: मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर प्रदेश में स्टार प्रचारक चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में प्रियंका गांधी आज देवास के खातेगांव पहुंची. जहां उन्होंने पार्टी प्रचार के लिए चुनावी आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात जनता के सामने रखी.
देवास। एमपी चुनाव के बीच स्टार प्रचारकों का प्रदेश में चुनावी सभा को लेकर जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में आज देवास जिले के खातेगांव पहुंची कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने चुनावी आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी समेत जिले के सभी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की. इस दौरान जिले के सभी पांच प्रत्याशी मंच पर मौजूद रहे.
जातिगत जनगणना पर बोलते हुए, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना इसलिए क्योंकि अति पिछड़े, गरीब, दलित को आगे बढ़ाना और उनकी जरुरतों को पूरा करना है. जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.
बीजेपी को आड़े हाथों लिया:जातिगत जनगणना पर प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कहती है कि हम इनको आगे बढ़ाएंगे, लेकिन गिनती नहीं चाहते. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के समय वादे करने और उसे पूरा करने की नियत पर भी सवाल उठाया. साथ ही कहा कि गहराई से चीजों को समझने की जरुरत है. इसके अलावा उन्होंने आम जनता को संबोधित करते हुए, प्रियंका गांधी ने प्रदेश की भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना पर भी सवाल उठाए. साथ ही कहा कि 18 सालों में कुछ नहीं किया. अब याद आई.
इसके अलावा उन्होंने कई वादे भी जनता से किए. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण बिल ऐसा है कि 10 साल के लिए महिलाएं फायदा नहीं देख पाएंगी. इनकी घोषणाएं आपके वोटों को लेने के लिए होती है. कांग्रेस प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू की जाएगी. 100 यूनिट बिजली माफ की जाएगी 200 यूनिट हाफ करेंगे. किसानों के कर्ज़ माफ करेंगे.
भर्ती घोटाले पर भी साधा निशाना:इस दौरान प्रियंका गांधी प्रदेश में हुए भर्ती घोटाले और भ्रष्टाचार पर भी बोलती नजर आईं. उन्होंने कहा कि सरकारी महकमों में पद खाली पड़े हैं. ये पद आखिर क्यों नहीं भरे. भर्ती घोटाला कर दिया. इस प्रदेश में जितने घोटाले हुए हैं, शायद ही किसी प्रदेश में हुए होंगे. यहां किसान संकट में है. खाद नहीं मिलता है. नर्मदा नदी का पानी नहीं मिलता. कम दाम में उपज खरीदी जा रही है. आपका पैसा आपसे टैक्स के रूप में लिया जा रहा है, लेकिन जो फायदा मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा.
सभी सरकारी कंपनियों को बेच डाला: प्रियंका गांधी यहीं नहीं रुकी. उन्होंने कहा किभाजपा सरकारी ने कम्पनी बेच डाली. अडाणी आपको नौकरी देंगे. आपकी पेंशन को सुरक्षित रखेंगे. 18 सालों से इनकी यहां सरकार है. जब-जब चुनाव आया धर्म बात उठाते, सबके जज्बात होते हैं. धर्म का इस्तेमाल हो रहा है. धर्म पर वोट मांगा जा रहा. राजनीतिक मकसद विकास के लिए हो, लेकिन मकसद क्या है?
उन्होंने जनता से भी शिकायत की, उन्होंने कहा कि आपसे शिकायत है. आप जागरूक नहीं बन रहे. आपकी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई. लोकतंत्र में सर्वोपरि जनता है या नरेन्द्र मोदी जी? मप्र के मुख्यमंत्री जी? मन बना लो जनता सशक्त बने। बहुत आदत बिगाड़ दी हमने. बच्चों को टोकते हैं, नेताओं को नहीं टोकते. मप्र में 22 हजार घोषणाएं इन्होंने कि मैंने दीपक जोशी जी से पूछा भाजपा क्यों छोड़ी ?
बोले, "दीदी मेरे इलाके में जमकर भ्रष्टाचार हुआ. बार-बार गया कोई सार नहीं निकला. किसी ने नहीं सुनी तो छोड़ दी. आदिवासी इलाकों में जाती हूं तो लोग बोलते है कि आपकी दादी ने हमे पट्टे दिए जल जंगल जमीन का हक दिलाया."