मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना रजिस्ट्रेशन संचालित निजी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई, प्रशासन ने सील किया अस्पताल - गर्भपात कराने के उपकरण

कन्नौद में संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई की गई. इस दौरान गर्भपात कराने के उपकरण भी जब्त किए गए.

private hospital sealed
निजी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई

By

Published : Jan 9, 2020, 9:39 PM IST

देवास। जिले के कन्नौद में संचालित हो रहे श्री रूखमणी हॉस्पिटल पर एसडीएम केसी परते और बीएमओ डॉ. मेघा पटेल की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान बिना एमबीबीएस डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे थे. वहीं ऑपरेशन थियेटर से गर्भपात कराने के उपकरण भी मिले. जिन्हें प्रशासन की टीम ने जब्त कर हॉस्पिटल को सील कर दिया.

निजी हॉस्पिटल पर छापेमार कार्रवाई
बता दें कि कन्नौद में ये प्राइवेट अस्पताल अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था, जिसकी कई बार शिकायत की गई थी जिसके बाद यहां छापेमार कार्रवाई की गई. अस्पताल में न तो डिग्री वाले डॉक्टर थे और न ही अस्पताल का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इसके बाद भी ये अस्पताल संचालित किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details