मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास के खातेगांव में 24 जून को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे निजी डॉक्टर - Doctors strike on 24 June in Khategaon of dewas

देवास के खातेगांव में निजी डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने एसडीएम संतोष तिवारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अक्सर मरीजों के परिजनों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार का उल्लेख किया गया है. साथ की डॉक्टरों ने एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर भी जाने का ऐलान किया है.

Private doctors will be on one day strike on June 24 in khategaon of dewas
निजी डॉक्टर 24 जून को रहेंगे एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर

By

Published : Jun 22, 2020, 10:16 PM IST

देवास। अक्सर मरीजों के परिजनों द्वारा नगर के निजी चिकित्सक एवं दवाखानों में स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायतें मिलती हैं. आए दिन होने वाली इस तरह की घटनाओं के विरोध में डॉक्टरों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया है, साथ ही 24 जून को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर भी जाने का ऐलान किया है.

निजी डॉक्टर 24 जून को रहेंगे एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर

वहीं नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जीपी सोनी ने कहा कि, चिकित्सक समाज चाहता है कि, शासन के दिशा, निर्देशों का पालन करते हुए मरीजों का उपचार करें, यदि डॉक्टर स्वयं ही बीमार हो जाएगा, तो नगर व क्षेत्र में जो सुविधाएं मिल रही हैं, वो बंद हो जाएंगी. मरीज के परिजनों को भटकना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि, खातेगांव नगर में सभी चिकित्सक कोरोना के इस दौर में भी अपनी सेवाएं जनता को दे रहे हैं. चिकित्सक के साथ यदि कुछ हरकत होती है, तो उसके लिए खातेगांव की जनता को ही परेशानी होगी और हम यह नहीं चाहते हैं कि, खातेगांव क्षेत्र की जनता परेशान हो, इसलिए हम समाज के हर वर्ग से यही अपेक्षा रखते हैं कि, वो डॉक्टरों का सहयोग करें. वहीं अन्य डॉक्टरों ने बताया कि, कुछ मरीज के परिजन डॉक्टर और स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हैं. उन्होंने कहा कि, वर्तमान समय में चिकित्सक दबाव महसूस कर रहे हैं, इसलिए सभी से सहयोग चाहते हैं, ताकि मरीज और डॉक्टर दोनों सुरक्षित रहें.

गौरतलब है कि, अस्पताल और दवाखानों में कोरोना महामारी को लेकर शासन द्वारा दिए गए दिशा- निर्देश जैसे, दो गज की दूरी ,मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग आदि का परिपालन भी कराया जा रहा है, जिसमें कभी-कभी मरीज और उनके परिजन द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है और इस प्रकार तनावपूर्ण माहौल में चिकित्सक एवं स्टाफ को क्षेत्र के अन्य मरीजों को चिकित्सा सेवा प्रदान करने में बहुत परेशानी आती है . इन घटनाओं से आहत होकर नगर के समस्त निजी चिकित्सक 24 जून को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. डॉक्टरों ने बताया कि, इस दिन होने वाली चिकित्सा संबंधी असुविधा के लिए हम खेद प्रकट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details