देवास। भारत की संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा का गौरवशाली इतिहास रहा है. जब-जब राष्ट्र पर संकट आया है, शिक्षकों ने ही देश का मार्गदर्शन किया है. स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने मंत्रालय में शिक्षकों को सम्मानित करने के दौरान यह बातें कही. उन्होने कहा था कि कोरोना काल में भी प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने में आप सभी की कोशिशे और नवाचार प्रसंशनीय रहे हैं. प्रदेश भर के 80 शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया है.
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ कार्यक्रम
बीते दिनों स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने मंत्रालय में मौजूद प्रदेश स्तर पर ऐसे स्कूल जिनका परीक्षा परिणाम 90% या उससे अधिक रहा है उनके प्रिंसिपल को सम्मानित किया गया था. कोविड-19 को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. सभी चयनित जिलों के सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर जिलों में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़े थे.