मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता, पशुओं को प्रताड़ित नहीं करने की मांग

देवास की समाज सेविका रूपा पटवर्धन ने निगम कमिश्नर के खिलाफ कोर्ट में पशु क्रूरता अधिनियम सेक्शन 11 के तहत याचिका दर्ज की है. उन्होंने पशुओं को प्रताड़ित नहीं करने की मांग की है.

Press conference against the municipal corporation in dewas
नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता

By

Published : Jan 22, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 9:24 AM IST

देवास। शहर की पशु प्रेमी रूपा पटवर्धन काफी सालों से डॉग्स के लिए काम कर रही हैं. बेघर, बेसहारा कुत्तों की नसबंदी, बीमार विकलांग कुत्तों की देखभाल वे खुद के खर्च पर लंबे समय से करती आ रही हैं. वहीं देवास नगर निगम के कुत्तों के प्रति गलत रवैये को लेकर रूपा पटवर्धन ने प्रेसवार्ता की.

रूपा पटवर्धन ने बताया कि 26 दिसम्बर को मुखर्जी नगर में नगर निगम कुत्तों को चिमटे से पकड़ रहे थे, इनमें एक गर्भवती पशु भी थी. रूपा ने बताया कि इसका विरोध करने के बाद भी निगम कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें शहर के बाहर फेंक दिया.

नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता

इसके खिलाफ उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम सेक्शन 11 के अंतर्गत निगम कमिश्नर पर केस दर्ज किया था. जिस पर न्यायालय ने पुलिस को 20 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा था, लेकिन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने 25 जनवरी तक का समय दिया है.

वहीं इस प्रेसवार्ता के माध्यम से पटवर्धन ने मांग की है कि कुत्तों को चिमटों से पकड़ना बंद किया जाए और उनकी नसबंदी की जाए. वहीं उनके जगह से उन्हें नहीं हटाया जाए. साथ ही कुत्तों को अनिवार्य रूप से हर साल एंटी रेबिज के टीके लगाए जाएं.

Last Updated : Jan 22, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details