मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड की बत्ती गुल, विधायक की फटकार भी नहीं आई काम

देवास के जिला अस्पताल में कई घंटों से बिजली गुल है. जिसके चलते जच्चा-बच्चा वार्ड में महिलाएं परेशान हो रही हैं, जबकि शनिवार को विधायक ने अस्पताल में पाई गई अनियमितता मिलने पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई थी.

जच्चा-बच्चा वार्ड में कई घंटों से बत्ती गुल

By

Published : Oct 13, 2019, 11:56 PM IST

देवास। जिला अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में घंटों तक बिजली गुल रही. जिसके चलते महिलाएं और बच्चे परेशान हो रहे हैं. खास बात ये है कि शानिवार को बागली विधायक पहाड़ सिंह कनौजे ने अस्पताल में अनियमितता मिलने पर अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई थी. बावजूद इसके जच्चा-बच्चा वार्ड में कोई सुधार नहीं हुआ.

जच्चा-बच्चा वार्ड में कई घंटों से बत्ती गुल

वार्ड में मौजूद मरीज और उनके परिजनों का कहना है कि बिजली नहीं होने की समस्या को लेकर कई बार अस्पताल प्रबंधन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके चलते जच्चा-बच्चा को अंधेरे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. मरीजों का कहना है कि इस वार्ड में कई घंटों से बिजली गुल है और सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

विधायक पहाड़ सिंह शनिवार को देवास जिला अस्पताल रेप पीड़ित बच्ची से मिलने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पीड़िता से मुलाकात कर उसका हाल चाल जाना. इस दौरान बच्ची के इलाज में लापरवाही पर नाराजगी जताई और इस मामले में जिला प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी को भी अवगत कराया गया था, पर इसके बाद भी अस्पताल में कोई सुधार नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details