देवास। प्रदेश के पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र से प्रशासन को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. देवास के सोनकच्छ में मृतक किसान का पोस्टमार्टम मोबाइल टार्च की रोशनी में किया गया और वो भी पोस्टमार्टम रूम का दरवाजा खुला रखकर.
मोबाइल टार्च की रोशनी में किया गया किसान के शव का पोस्टमार्टम - बीएमओ हेमंत पटेल
देवास के सोनकच्छ में मृतक किसान के शव का पोस्ट मार्टम मोबाइल टार्च की रोशनी में किया गया, जिस वक्त पोस्टमार्टम किया जा रहा था उस समय पोस्टमार्टम कक्ष का दरवाजा भी बंद नहीं किया गया.
दो साल पहले दो करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग तो बना दी, लेकिन एक आधुनिक पोस्टमार्टम रूम का निर्माण नहीं किया गया. वर्तमान में पोस्टमार्टम रूम की हालत जर्जर होने के साथ ही वो बेहद छोटा भी है. बताया गया कि पहले यहां पोस्टमार्टम रूम बनना स्वीकृत था, लेकिन प्रदेश में नई सरकार आई तो ये काम नहीं हो सका.
जिले के सोनकच्छ थाना क्षेत्र के अंतिम ग्राम मऊ में कुएं में डूबने से एक किसान की मौत हो गई थी. पुलिस ने गांव में पहुंचकर किसान के शव को बाहर निकालकर सोनकच्छ अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया.