देवास। कल तक कच्चे घर और झोपड़ियों में रहने वाले जिले के 600 से अधिक गरीब परिवारों को आज खुद का आवास मिल गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन सभी हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया. इस दौरान खुद का घर पाने वाले सभी हितग्राहियों ने पीएम मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
देवास: 600 से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री ने कराया गृह प्रवेश, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीए किया संबोधित - प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना देवास
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत देवास जिले में शनिवार को आयोजित हुए पीएम आवास डिजिटल कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया गया. इसके बाद हितग्राहियों को पीएम आवासों में गृह प्रवेश कराया गया. जिसमें जिले के 600 से अधिक परिवारों ने गृह प्रवेश किया
देवास में 600 से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री ने कराया गृह प्रवेश
इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिवों द्वारा हितग्राही का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया. हितग्राहियों ने पूजन पाठ कर व फीता काटकर घर में प्रवेश किया गया. जो परिवार वर्षों से कच्चे घरों में रह रहे थे उन्हें अब पक्की छत मिल गई है.