देवास। कोरोना काल में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ इकठ्ठा करने के बाद कांग्रेसियों पर FIR दर्ज होने के बाद राजनीति गरमा गई है. जहां एक तरफ भाजपा ने कांग्रेस पर नियमों का पालन नहीं करने की बात करते हुए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर भी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, वहीं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कार्यक्रम की परमिशन होने की बात करते हुए पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि उसी दिन भाजपा का भी एक कार्यक्रम हुआ था, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
कांग्रेसियों पर FIR के बाद गरमाई सियासत, कांग्रेस प्नवक्ता ने उठाये सवाल - former minister sajjan singh verma
शहर में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में भीड़ जुटने पर कांग्रेसियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर सियासत गरमाने लगी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR
कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने पक्षपात के आरोपों को सिरे से नकारते हुए साफ तौर पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं दी गयी थी. जिले में धारा 144 लागू है. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. देवास के सिरोल्या में पिछले दिनों कांग्रेसियों के कार्यक्रम में भीड़ इकठ्ठा होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई थी.