देवास। जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बागली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें अपनी सुरक्षा और पुलिस प्रशासन से जुड़ी जानकारी दी गई. जिसमें चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा, डायल-100 और 'गुड टच बेड टच' के बारे में छात्र-छात्रों को जानकारी दी गई.
पुलिस ने विशेष अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को बताया 'गुड टच, बैड टच' - campaign Dialogue with students Good Touch Beds Touch
जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में बागली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. स्कूलों पहुंचकर छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें अपनी सुरक्षा पुलिस प्रशासन से जुड़ी जानकारियां दी.
देवास
अभियान में छात्रों को अपनी सुरक्षा और अपने आसपास हो रही संदिग्ध घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर थाना प्रभारी अमित सोनी, एसआई सपना राव ,चापडा चौकी प्रभारी जे पी अनुरागी आदि पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.