मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस - Police Station Incharge Jairam Chauhan

देवास जिले में लॉकडाउन का सही ढंग से पालन हो, इसके लिए पुलिस लोगों से सख्ती से पेश आ रही है.

police-strictly-followed-the-lockdown
पुलिस ने सख्ती से कराया लॉकडाउन का पालन

By

Published : Apr 15, 2020, 12:38 PM IST

देवास। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने सबको चिंता में डाल दिया है. मध्यप्रदेश में अब तक 750 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं कई लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 3 मई 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. इसी क्रम में कन्नौद पुलिस भी सख्ती से लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन

इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे स्थित कन्नौद नगर पंचायत चौराहे पर एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी जयराम चौहान ने मोर्चा संभाला. इस दौरान वाहन चालकों को भी समझाइश दी गई. हालांकि, कुछ चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उठक-बैठक भी लगवाई गई.

नवागत एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह ने बताया कि लॉकडाउन का पालन पुलिस करवा रही है. जनता के हित में अगर सख्ती से काम करना पड़ेगा तो वह भी किया जाएगा. कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है, बेवजह कोई सड़क पर घूमता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details