देवास। जिले की औद्योगिक पुलिस ने सूदखोरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सूदखोर भाई कपिल रैकवार व सुरेश रैकवार को गिरफ्तार किया था. जिनसे पूछताछ में पता चला था कि उन्होंने करीबन 30 लोगों से वाहन जब्ती की थी जो कि ऊंचे ब्याज दरों पर गिरवी रखी गई थी. पैसा लौटाने के बाद भी सूदखोर भाई गाड़ी जब्त कर रख लिया करते थे. दोनों भाईयों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
सलाखों में कर्जदारों के वाहन जब्त करने वाले सूदखोर भाई, 30 वाहन पुलिस ने लौटाये - एंटी माफिया अभियान
देवास जिले में दो सूदखोर भाईयों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. कलेक्टर व एसपी ने सूदखोरों से वाहनों को छुड़ाकर उनके मालिकों को सौंप दिए है.
सूदखोरों पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद कलेक्टर व एसपी ने पीड़ितों को उनकी गाड़ियों की चाबी देकर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं भी दी है. वाहन मालिकों ने अपनी गाड़ियों की चाबी लेकर खुशी जाहिर की है. पीड़ितों ने बताया कि वे लोग सूदखोर भाईयों से बेहद परेशान थे. वह उन्हें 10 प्रतिशत के ब्याज पर रुपये देते थे और ब्याज मूल से दोगुना देकर भी उनकी गाड़िया जब्त कर लेते थे.
कलेक्टर ने बताया कि एंटी माफिया अभियान के तहत हमारी टीम सूदखोर, मिलावटखोंरों और बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. अब आगे चलकर चिटफंड कंपनियों पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी.