देवास। जिले के CSP अनिल सिंह राठौर और कोतवाली थाना प्रभारी ने शहर के स्कूलों में विभिन्न बिंदुओं को लेकर छात्राओं के लिए सेमिनार रखा. सेमिनार सबसे पहले शासकीय चिमणाबाई स्कूल में रखा गया, जहां पुलिस ने छात्राओं को गुड टच और बेड टच के साथ ही सोशल मीडिया को लेकर जागरुक कैसे रहें, नशे के खिलाफ कड़े कदम उठाने जैसे विषयों पर चर्चा की.
पुलिस की पहल, सेमिनार में छात्राओं को दी गुड टच बेड टच की जानकारी - गुड टच
प्रदेश में पुलिस प्रशासन ने जागरुकता की ओर बढ़ाए कदम, CSP अनिल सिंह राठौर और कोतवाली थाना प्रभारी ने शहर के स्कूलों में छात्राओं के लिए जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया.
चर्चा के दौरान छात्राओं ने अपने सवाल CSP अनिल सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी और महिला पुलिस अधिकारियों के सामने रखा. अधिकारियों ने बताया कि आज के समय में सोशल मीडिया पर छात्राओं को किस तरह जागरुक रहना चाहिए और अपनी सुरक्षा हमेशा बनाए रखना चाहिए.
सेमिनार में बताया गया कि वर्तमान में अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और अन्य परिचित लोगों से बात करने के दौरान गुड टच और बेड टच का हमेशा ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि स्कूल के टीचर्स ने भी छात्राओं की सुरक्षा के लिए सेमिनार में पुलिस अधिकारियों से चर्चा की और समस्या से निकलने के उपाय भी पूछे.