मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना मास्क वालों पर प्रशासन ने लगाया अर्थदंड, लोग नहीं माने तो बढ़ाई जाएगी राशि - मास्क नहीं पहनने काटे चालान

देवास जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के साथ समझाइश भी दी जा रही है.

Police action on not wearing masks
मास्क नहीं पहनने पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Nov 22, 2020, 7:01 PM IST

देवास। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बिना मास्क पहने वाहन चालक और दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए अब शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रशासन सतर्क नजर आ रहा है और लोगों को समझाइश के साथ अर्थदंड से दंडित भी किया जा रहा है.

व्यापारियों पर पुलिस की कार्रवाई

प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी अपना पैर पसार रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है. चापडा चौराहे पर बागली तहसीलदार राधा महंत ने बागली और चापडा चौराहे पर बिना मास्क पहने व्यापारी और दो पहिया वाहन चालक पर चालानी कार्रवाई की गई. व्यापारियों को समझाइश दी की कोरोना की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें. बागली एसडीओपी राकेश व्यास और थाना प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी चालानी कार्रवाई के साथ समझाइश भी दी जा रही है. अगर इसके बाद भी लोग नहीं माने तो चालान की राशि और बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details