देवास।शहर की कोतवाली थाना पुलिस के साथ देवास DSP किरण कुमार शर्मा, तहसीलदार पूनम तोमर, टीआई योगेन्द्र सिंह यादव मौजूदगी में टीम द्वारा बगैर मास्क लगाए घूम रहे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को अनूठे तरीके से समझाइश देते हुए कोतवाली पुलिस ने हाथ जोड़कर, पुष्प माला पहनाकर मास्क लगाने का निवेदन भी किया. वहीं 10 लोगों को अस्थायी जेल भेजा.
मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने पहनाई फूलों की माला, भेजा जेल
शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की है. वहीं कुछ लोगों को अस्थायी जेल भी भेजा गया है.
कोरोना के कहर के बीच प्रशासन अलर्ट, मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई
- बगैर मास्क के लोगों पर चालानी कार्रवाई
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रदेश सरकार कड़े नियमों का हवाला देकर आम जनता को सुरक्षित करने में लगी है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार मास्क लगाने को लेकर चालानी कार्रवाई की जा रही है. बगैर मास्क के घूम रहे लोगों से कोतवाली पुलिस ने हाथ जोड़कर, पुष्प माला पहनाकर मास्क लगाने का निवेदन भी किया. बगैर मास्क के करीब 60 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई. साथ ही 15 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. वहीं 10 लोगों को अस्थायी जेल भी भेजा गया है.