देवास। लॉकडाउन की शुरुआत से ही शहर के बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस द्वारा लगातार भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित किए गए. इस दौरान मक्सी बाईपास पर विभिन्न राज्यों से आ रहे मजदूरों और थाना क्षेत्र की गरीब बस्तियों में जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे थे. 25 मार्च को इस सेवा कार्य की शुरुआत पुलिस अधीक्षक देवास कृष्णावेणी देसावतू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में हुई. मक्सी बाईपास पर स्थित सिद्धिविनायक रेस्टोरेंट के परिसर में भोजन बनाने की व्यवस्था की गई है. भोजन बनाकर वितरित करने का यह क्रम लगातार जारी रहा.
लगातार 68 दिन तक जरूरतमंद लोगों तक पुलिस ने पहुंचाया भोजन - Food for poor needy
बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने लॉकडाउन के पहले दिन से ही लगातार 68 दिन तक गरीब बस्तियों, जरूरतमंद लोगों और मजदूरों को भोजन के पैकेट वितरित किए हैं.
आपको बता दें कि बाईपास से पलायन कर रहे हजारों लोगों को देर रात तक भोजन उपलब्ध कराया गया. थाना क्षेत्र की मजदूर बस्तियों में लॉकडाउन की वजह से लोग काम पर नहीं जा पा रहे थे. मजदूर बस्तियों से 300 परिवारों को चिन्हित किया गया और उन परिवारों के बारह सौ सदस्यों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट टीम बीएनपी के द्वारा उनके घरों पर जा कर दिए गए.
पिछले 68 दिनों में 120 क्विंटल गेहूं, 20 क्विंटल चावल, 128 तेल के डिब्बे, 40 क्विंटल आलू और अन्य सब्जियां, मसाले आदि सामग्रियों का उपयोग कर 130 गैस सिलेंडरों से लगभग डेढ़ लाख भोजन के पैकेट तैयार किए और इन्हें जरूरतमंद लोगों में वितरित किए गए. सेवा के इस अनुक्रम में क्षेत्र के किसानों, उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम लोगों के साथ ही पुलिस अधिकारियों और थाना बीएनपी के पुलिस कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सहयोग किया.