देवास।लॉकडाउन के बीच लोग घरों में कैद हैं. इस वजह से ना तो लोग खुशी मना पा रहे हैं और ना ही गम में शिरकत हो पा रहे हैं. लेकिन वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगातार पुलिस ड्यूटी पर तैनात है और लोगों की मदद कर खुशियां बांट रहा है. इस दौरान ऐसी कई खबरें आई हैं, जहां पुलिस कर्मियों द्वारा जन्मदिन मनाया गया.
देवास पुलिस ने मनाया मासूम का जन्मदिन, केक कटवाकर दिया आशीर्वाद - रेपिड रिस्पॉन्स टीम
देवास में स्वास्थ्य विभाग की रेपिड रिस्पॉन्स टीम के सदस्य की नन्ही बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिस विभाग उनके आवास पहुंचा, जहां केक कटवाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मासूम को आशीर्वाद दिया गया.
ताजा नजारा देवास जिले का है, जहां पुलिस प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के रेपिड रिस्पॉन्स टीम के सदस्य राजेश दुबे की बिटिया का जन्मदिन उनके घर पर मनाया गया. दरअसल राजेश दुबे करीब 2 महीने से लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी पर हैं, जिसकी वजह से वह घर नहीं आ पा रहे है. इसलिए बेटी का जन्मदिन पुलिस विभाग द्वारा केक कटवाकर मनाया गया.
इस मौके पर सीएसपी अनिल राठौर, बीएनपी थाना प्रभारी तारेश सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय, बीजेपी प्रवक्ता शम्भू अग्रवाल, युवा नेता शुभम चौहान, डॉ. पवन जायसवाल, वीसीएस सहित आसपास के रहवासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर जन्मदिन की बधाई और आशीर्वाद दिया.