देवास।औद्योगिक थाना पुलिस ने दो सूदखोर भाईयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों लंबे समय से मजबूर लोगों की गाड़ियां,जवैलरी व अन्य सामना गिरवी रखकर ब्याज की मोटी रकम वूसल रहे थे. इतना ही नहीं ये लोग रकम वसूल के साथ-साथ मजबूर लोगों को मानसिक प्रताड़ित भी कर रहे थे.
ब्याज की मोटी रकम वसूलने वाले दो सूदखोर चढ़े पुलिस के हत्थे - ब्याज की मोटी रकम वसूलने वाले गिरफ्तार
पुलिस ने 2 ऐसे सूदखोर भाईयों को गिरफ्तार किया जो लंबे समय से मजबूर लोगों से ब्याज की मोटी रकम वसूल करने के साथ-साथ मजबूर लोगों को मानसिक प्रताड़ित भी कर रहे थे
एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस को दो भाईयों के द्वारा ब्याज पर रुपए देकर जबरन वसूली करने को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने इस मामले में कपिल पिता नन्हेलाल और सुरेश रायकवार दोनों निवासी भेरुगढ़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के घर पर रखे हुए 30 वाहन भी जब्त किए. 28 दो पहिया वाहन एवं दो चार पहिया वाहन शामिल है. जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है. पीड़ितों को खूद एसपी ने अपने हाथों से उनके वाहनों की चाबी लौटाई है. पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित लोगों को काफी राहत मिली है.