देवास। देवास जिले में चेन स्नेचिंग की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा किया है, जो शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करता था. पुलिस ने इस गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल, 5 चेन सहित 1 मंगलसूत्र बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपए बताई जा रही है.
देवास पुलिस ने किया चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - चेन स्नेचिंग का मामला देवास
देवास पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल, 5 चेन सहित 1 मंगलसूत्र बरामद किया है.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना उमराव सिंह और थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई. उक्त टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों की जांच के दौरान मिले सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई, साथ ही सबूत जुटाए गए. जिससे पता चला कि, 2 अज्ञात बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. यह बदमाश इसी तरह से खरगोन, इन्दौर, धार, खण्डवा, रतलाम, देवास सहित अन्य जिलों में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.